A war-like situation has arisen after Iran's ballistic missile attack on US military bases in Iraq. The United States has expressed strong opposition to Iran's action. Iran on the other hand has said that it will give a befitting reply. The war between Iran and America will affect the world as well as India. After China, India is the second largest country to buy oil from Iran. At the same time, about one crore Indians living in Gulf countries will be in trouble.
इराक के अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अमेरिका ने ईरान की कार्रवाई का विरोध जताते हुए बदला लेने की बात कही है। दूसरी तरफ ईरान ने कहा है कि वो हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा। ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध का असर दुनिया के साथ ही भारत पर भी पड़ेगा। चीन के बाद भारत ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाला दुनिया का दूसरा देश है। वहीं युद्ध के हालात में खाड़ी देशों में रहने वाले करीब एक करोड़ भारतीय मुश्किल में आ जाएंगे।
#IranUSTension #IranUSWar #QassemSoleimani